अमरोहा, सितम्बर 25 -- गजरौला, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि, साथी घायल हो गया। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर नहरी निवासी 40 वर्षीय जयपाल सिंह पुत्र होराम सिंह अपने गांव के नेमपाल के साथ मंगलवार रात दिल्ली से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। मंगलवार आधी रात के बाद जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र के ख्यालीपुर ढाल के पास पहुंची कि अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। बाइक सवार दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जयपाल की हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया...