शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- तिलहर। हाईवे पर स्थित कछियानी खेड़ा मंदिर के पास शनिवार शाम हादसा हो गया। किसी वाहन ने बाइक से जा रहे जेसीबी मशीन के ठेकेदार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए ठेकेदार की बरेली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बरेली के थाना फत्तेहगंज के खनीनवाला निवासी नीरज की उम्र तकरीबन 38 साल थी। वह पिछले 14 साल से शाहजहांपुर जिले के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी गांव में रह रहे थे। जहां वह जेसीबी मशीन की ठेकेदारी करते थे। शनिवार की शाम बाइक से नीरज कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह कछियानी खेड़ा मंदिर के पास पहुंचे। तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कालेज भेजा गया। वहां से बरेली रेफर किया गया। रास्ते में नीरज की...