बस्ती, अगस्त 22 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम हाईवे पर हुए हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। गौर थानाक्षेत्र के अजगैवा जंगल निवासी जितेन्द्र कुमार माध्यमिक विद्यालय आनंद इंटर कालेज बेलहरा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। बस्ती शहर में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। यह हादसा शुक्रवार को सुबह स्कूल जाते समय वाल्टरगंज थाने के बनकटा रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के एनएच 233 पर स्थित बनकटा रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार को सुबह करीब पौने आठ बजे दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई। आमने सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक चालक के सिर को रौंदते हुए आगे निकल गया। सूचना पर पहुंची डायल यूपी 112 की टीम आरक्षी विवेक कुमार मिश्र व शैलेष कुमार ने शव को कब्जे में लिया। हादसे...