हापुड़, मई 13 -- नेशनल हाईवे 09 पर ब्रजघाट के पास अमरोहा की तरफ से आ रहा लकड़ी से भरा ट्रेक्टर टाला अनियंत्रित हो गया। जिसमें बंधी लकड़ी हाईवे पर गिर गई, जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो गया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ हाईवे से लकडिय़ों को हटवा दिया और गढ़ की ओर रवाना कर दिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को अमरोहा की तरफ से हापुड़ की तरफ एक लकड़ी से भरा ट्रेक्टर ट्राला आ रहा था। जैसे ही वह टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो अचानक से ट्राले में बंधी लकड़ी गिर गई और हाईवे पर फैल गई। जिससे पीछे से आ रहे वाहनों की गति थम गई और जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने टीम के साथ लकडिय़ों को हटवाया और ट्राला में लदवाकर आगे की ओर रवाना कर दिया। इस दौरान गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। -------

हिंदी हिन्द...