विकासनगर, जून 4 -- दून-पांवटा हाईवे पर बल्लूपुर से लेकर हरबर्टपुर तक 29 स्थान ऐसे हैं, जिनमें दुर्घटना होने की सबसे अधिक संभावना रहती है। परिवहन विभाग ने सभी स्थानों को चिन्हि्त करते हुए एनएचआई विभाग को ऐसे सभी स्थानों पर सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए पत्र लिखा है। दरअसल, दून-पांवटा हाईवे पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसमें अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है। लगातार हो रहे हादसों के बाद परिवहन विभाग ने बल्लूपुर से हरबर्टपुर तक पूरे मार्ग का निरीक्षण कर हादसों के कारणों को जानने की कोशिश की। निरीक्षण के बाद विभाग ने 29 ऐसे स्थान चिन्हि्त किए हैं, जहां दुर्घटनाएं होती हैं और संभावना रहती है। विभाग ने पाया कि कई जगह सड़क की चौडाई कम हैं। कुछ जगहों पर अंधे मोड है, जहां दृष्यता बहुत कम हैं। मोडों पर तीब्र ढलान हैं, लेकिन संकेतक नहीं हैं।...