सहारनपुर, मई 31 -- सहारनपुर/देवबंद सहारनपुर की देवबंद पुलिस ने हाईवे पर वाहनों से लूटपाट करने वाले हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ट्रक चालक की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के बाद शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। देर शाम उनसे पूछताछ के बाद एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने पूछताछ में बताया कि हाईवे पर वाहनों को रोककर उनसे लिफ्ट लेते थे और कुछ दूरी पर चलने के बाद आगे खड़े गैंग के अन्य साथी लिफ्ट मांगते थे और मौका मिलते ही लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। गैंग के सदस्यों ने कबूल किया कि अभी तक दर्जनों वाहन चालकों से लूटपाट कर चुके है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। शुक्रवार तड़के देवबंद पुलिस कासिमपुरा फाटक के निकट खड़ंजा नहर की पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोगों को रोकने का इश...