बागपत, अक्टूबर 8 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक के फंसने से मंगलवार सुबह रॉन्ग साइड आ रहे दूसरे ट्रक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत्त क्लर्क को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोग घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान सेवानिवृत्त क्लर्क की मौत हो गई। हादसे के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इसके अलावा, ट्रक के हाईवे पर फंसने से यहां पांच हादसे और हुए, इनमें एक मेरठ के छात्र, एक अन्य छात्रा आदि घायल हुए हैं। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव निवासी 61 वर्षीय कंवरपाल पुत्र करणसिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में लिपिक के पद पर तैनात थे। गत वर्ष ही वे सेवानिवृत्त हुए थे। बताया जाता है कि सोमवार रात सिसाना रोड पर एक ट्रक गड्ढे में फंस गया, जिससे वहां जाम के हालात बन गए। जाम से बचने के लिए वाहन रॉन्ग साइड गुज...