बदायूं, अप्रैल 30 -- बदायूं, संवाददाता। मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर स्पीड को कंट्रोल स्पीड कंट्रोल बोर्ड करेंगे। इसके लिए बदायूं से लेकर उसावां तक जगह-जगह स्पीड कंट्रोल बोर्ड लगवाए गए हैं। जिन पर गति सीमा लिखी गई है। स्पीड कंट्रोल बोर्ड के आसपास ही इंटरसेप्टर खड़ी करके तेज गति में वाहन चलाने वालों के चालान काटे जाएंगे। लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराए जा रहे हैं। मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर लोक निर्माण विभाग द्वारा स्पीड कंट्रोल बोर्ड लगवाए गए हैं। स्पीड कंट्रोल बोर्ड पर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की निर्धारित गति लिखी गई है। स्पीड कंट्रोल बोर्ड पर लिखी गई गति के अनुसार 60 से ऊपर वाहन नहीं दौड़ाया जा सकता है। वहीं आबादी से गुजरने के दौरान वाहन की गति 30 करके गुजर...