बिजनौर, जून 3 -- बाइक सवार चार किशोर बाइक स्लिप होने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क सुरक्षा की तमाम गाइड लाइन को धता बताकर किशोर हाईवे पर बेधड़क स्टंट करते देखे जा सकते हैं। सोमवार को भी यही हुआ। एक बाइक पर चार किशोर स्टंटबाजी करते हुए स्लिप हो गई, जिसमें चारों घायल हो गए। दुर्घटना में घायल देहरादून निवासी विकास (15 वर्ष) व राजकुमार (14 वर्ष) मोहल्ला निकम्माशाह में अपनी रिश्तेदारी में आए थे। सोमवार सुबह दोनों किशोर अपनी प्रिंस ओर विशू के साथ बाइक पर घूमने निकल गए। गांव भनोटी की पुलिया के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिन्हें उपचार के लिए परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...