शामली, मई 31 -- मेरठ करनाल हाईवे स्थित इंसाफ पब्लिक स्कूल के सामने स्कूटी फिसल कर गिर गई। पीछे से आ रही कार सड़क पर पड़े स्कूटी सवार पर चढ़ गई, जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को शामली हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। शुक्रवार की सुबह मिलन पुत्र नरेश कुमार 42 वर्षीय निवासी अगड़ीपुर अपने गांव से स्कूटी पर सवार होकर शामली निजी कार्य के लिए जा रहा था। घायल के चचेरे भाई विशाल ने बताया कि जिस समय वह इंसाफ पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा तो अचानक स्कूटी फिसल कर गिर गई, जिससे मिलन सड़क पर गिर गया, तभी अचानक पीछे से आ रही कार ने सड़क पर पड़े मिलन को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़े मिलन को शामली हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे चिकित्सकों ...