बरेली, अगस्त 30 -- हाईवे पर सफर को सुरक्षित बनाने के लिए एनएचएआई के सहयोग से मोबाइल चौकियां स्थापित की जा रही हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फतेहगंज पश्चिमी के ठिरिया खेतल टोल प्लाजा पर पहली मोबाइल पुलिस चौकी शुरू की गई है। इसका प्रयोग सफल होने पर सभी टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था की जाएगी। हाईवे किनारे वाहन खड़ा कर देने या अतिक्रमण होने से आए दिन हादसे होते हैं। कई बार हादसा होने के बाद समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिलने से घायल की जान चली जाती है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर टोल प्लाजा पर मोबाइल चौकी स्थापित करने की कवायद शुरू की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहली मोबाइल चौकी फतेहगंज पश्चिमी के ठिरिया खेतल टोल प्लाजा पर शुरू की गई है। यह मोबाइल चौकी लगातार भ्रमणशील रहेगी, जिसके लिए वाहन की व्यवस्था एनएचएआई की ओर से की गई है। ...