फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे पर पर ट्रैफिक लाइटें (सिग्नल) कई दिनों से खराब पड़ी हैं, जिससे रोजाना जाम की समस्या बन रही है। हालांकि दिनभर यहां से अधिकारियों का गुजरना होता है। बावजूद लाइटों को ठीक कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया रहा। शनिवार को भी हाईवे पर सिग्नल के काम न करने से वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। बदरपुर बोर्डर से बल्लभगढ़ तक 20 किलोमीटर दायरे में सात स्थानों पर फ्लाईओवर बने हुए हैं। इन सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक स्मूद रखने के लिए ट्रैफिक लाइटें और उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे यातायात बेहतर संचालन के साथ ट्रैफिक नियमों को ताेड़ने वालों पर नजर रखी जा सके। बहरहाल, दिल्ली से बल्लभगढ़ तक करीब सात स्थानों पर ट्रैफिक लाइटें हैं। इनमें कई जगह लाइट खराब पड़ी या जल नहीं रही हैं, जिससे वाहन चालकों क...