मेरठ, मार्च 17 -- दिल्ली-दून हाईवे पर परतापुर में होली की सुबह साइकिल सवार गार्ड और फायरकर्मी समेत तीन लोगों को टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ दूसरी तहरीर थाने पर दी गई है। यह तहरीर फायरकर्मी के परिजनों ने पुलिस को दी है। आरोपी कार चालक ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड के अलावा जिन दो युवकों को टक्कर मारी थी, उनमें से एक फायरकर्मी पवन भी था जो ड्यूटी पर जाने को बस का इंतजार कर रहा था। हादसे में सिक्योरिटी गार्ड कार के बोनेट पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे फायरकर्मी और एक वकील को भी कार सवार ने चपेट में लिया था। हादसे में घायल वकील के परिजनों ने भी पुलिस को शिकायत देने की बात कही है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में डुंगरावली निवासी पवन ने बताया कि वह लोनी के पास गोकलपुर में फायर स्टेशन पर तैनात ...