बरेली, जनवरी 14 -- फरीदपुर। इनायतपुर गोटिया गांव से अपने घर आ रहे साइकिल सवारों को गौसगंज पुलिया के पास हाईवे पर ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा जहां एक की मौत हो गई। दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक को चिह्नित कर रही है। साइकिल सवारों को टक्कर मारने वाला ट्रक गन्ने से भरा हुआ बताया जा रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर एक घंटे जाम लग गया। फरीदपुर के सिसैया गांव के सुशील कुमार सिंह (50) दूध बेचने का कारोबार करते थे। बुधवार को सुशील कुमार अपने साथी नहर कोठी निवासी सुरेंद्र सक्सेना के साथ साइकिल से इनायतपुर गांव गए थे। घर लौटते समय गौसगंज पुलिया के पास हाईवे क्रॉस करते समय गन्ने से भरे ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग निकला। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दो...