बदायूं, अक्टूबर 1 -- बदायूं के फैजगंज में हाईवे पर सांड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मरने वाले युवकों में एक इस्लामनगर के मितरोली गांव का तो दूसरा मुरादाबाद का रहने वाला है। बाइक सवार मुरादाबाद से समरेर इलाके के सदुल्लागंज गांव में जागरण में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के दौरान दूसरी बाइक पर चल रहे ममेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों युवकों को सीएचसी ले गई जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर मुड़िया धुरेकी चौराहे के पास हुआ। फैजगंज क्षेत्र के मितरौली गांव के रहने वाले विवेक ठाकुर (20) अपने साथी अमन उर्फ वंश वर्मा (20) के साथ मुरादाबाद से समरेर इलाके के सदुल्लागंज गांव में आयोजित जागरण में शामिल होने आ रहे थे। एमएफ हाईवे पर मुड़िया धुरेकी चौराहे के पास बाइक सां...