अमरोहा, जुलाई 15 -- नेशनल हाईवे किनारे खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे मजदूर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पुलिस ने उत्तराखंड नंबर की कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कस्बा डिडौली निवासी नौबहार (43) पेशे से मजदूर था। परिवार में पत्नी शशि के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। परिजनों के मुताबिक, सोमवार दोपहर नौबहार को किसी काम से जोया जाना था। करीब 12:30 बजे वह हाईवे पार कर मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान गजरौला की तरफ से आ रही उत्तराखंड नंबर की कार ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि नौबहार हवा में उछलकर दूर जाकर गिरा। वहीं, हादसा अंजाम देने वाला आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्...