मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- गांव राजपुर के पास से जा रहे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे मार्ग पर सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण ने धरना दिया। जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कश्यप के नेतृत्व में धरने पर ग्रामीणों ने मांग कि वह गन्ने को ले जाने के लिए कई किलोमीटर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मार्ग पर पानी भर जाता हैम जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। ग्रामीणों ने बिजली लाइन हटने के दौरान गन्ने की फसल नष्ट होने का भी मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह के साथ पहुंची एसडीएम अपूर्वा यादव को ग्रामीणों ने अपनी मांग का ज्ञापन दिया। एसडीएम ने तुरंत अथॉरिटी के अधिकारियों से वार्ता कर सर्विस रोड के लिए कार्य शुरू किया जाए। एसडीएम ने बिजली विभाग से वार्ताकार ग्रामीणों का मुआवजा भी दिलाने की का आश्वासन दिया। इस दौरान संदीप ठाकुर, मांग...