बदायूं, दिसम्बर 7 -- मूसाझाग। सर्राफ कौशल कुमार से गुलड़िया से घर जाते समय शाम करीब पांच बजे पुलिस पिकेट से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर हुई लूट की घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम पूरे घटनास्थल पर सक्रिय हो गई। घटना के तुरंत बाद दोनों टीमों ने गांव में डेरा डाल दिया और देर रात तक मुख्य बाजार, गलियों और बदायूं-दातागंज रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि फुटेज में बदमाशों के चेहरे स्पष्ट नहीं हो पाए, जिससे पुलिस की जांच को बड़ा झटका लगा है। टीमों ने गांव में दुकानदारों और राहगीरों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का वर्कआउट कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक जांच में कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पिकेट स...