मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में रायपुर नंगली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरठ के शताब्दी नगर निवासी दिनेश धामा पुत्र महकार सिंह शनिवार की सुबह अपने दोस्त मुजफरनगर के सुभाष नगर गांधी कालोनी निवासी योगश शर्मा पुत्र सतेन्द्र शर्मा के साथ बाइक से मेरठ से मुजफरनगर जाने के लिए निकला। नेशनल हाईवे पर रतनपुरी थाना क्षेत्र के रायपुर नंगली गांव के समीप पहुंचा तो तेज गति से सामने से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगते ही दोनों युवक गंभीर...