एटा, जुलाई 4 -- शुक्रवार को जैन संत अमित सागर एवं अनुमान महाराज का मंगल प्रवेश बड़े ही धूमधाम से हुआ। श्रावक, श्राविकाओं ने बैंड बाजों के साथ गुरुवरों का कस्बा में प्रथम बार भव्य मंगल प्रवेश पर होने खुशियां मनाते हुए जगह-जगह रंगोली बनाई और पाद प्रक्षालन कर मंगल आरती की। सुबह भोगांव से चल कर बौद्ध तीर्थ स्थली संकिसा के रास्ते सराय अगहत पहुंचे दोनों जैन संतों का एटा-फर्रुखाबाद जिले की सीमा पर कस्बा के श्रावक, श्राविकाओं ने पहुंच बड़ी संख्या में जोरदार स्वागत कर पाद प्रक्षालन किया। साथ ही बैंड बाजे के साथ मैन रोड एवं मैन बाजार होते हुए पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। जहां कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें अर्घ्य समर्पित कर श्री फल भेंट किया और आरती उतारी। इस दौरान महेश चन्द्र जैन परिवार ने मुनि का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया। मुनि अनुमान ...