मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- नेशनल हाईवे पर बुढ़ाना अंडरपास के समीप बाइक व स्कूटी में आमने-सामने की हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी कांवड़ियों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा होना बताया गया है। गुरुवार को गाजियाबाद के कनावली इन्द्रापुरम निवासी राजू पुत्र नेत्रपाल अपने मामा के लड़के विपिन पुत्र धर्मपाल निवासी बरेली व अपनी बहन अंजली के साथ बाइक से हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए बाइक से निकला। नेशनल हाईवे पर बुढ़ाना अंडरपास के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आए स्कूटी सवार दो युवकों से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी व बाइक सवार...