फतेहपुर, नवम्बर 26 -- थरियांव। कानपुर-प्रयागराज पर पुलिस की सुस्ती के चलते एक बार फिर से डीजल चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। एक सप्ताह के अंदर थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़े वाहनों से डीजल चोरी की दो घटनाएं हो चुकी लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज कर शातिरों को पकड़ने की बजाय घटनाओं को छिपाने में लगी है। मंगलवार रात भारतपुर मोड़ के पास खड़े ट्रेलर से शातिरों ने करीब तीन सौ लीटर डीजल पार कर दिया। भारतपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी रामराज ट्रेलर चालक है। दिल्ली की एक कंपनी में ट्रेलर चलाता है। ट्रेलर में सामान लोड कर आंध्र प्रदेश गए हुए थे। वहां से माल खाली करने के बाद फिर से माल भरने के लिये दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में गांव होने की वजह से रात को भारतपुर गांव के मोड़ के सामने हाईवे किनारे बंद पड़े होटल में गाड़ी खड़ी करके अपने घर चले गए। ट्र...