फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में हर रोज गलत दिशा में वाहन चलाने पर18 वाहन चालकों के चालान कट रहे हैं। फिर भी गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है। ट्रैफिक पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि वाहन चालक दिल्ली-आगरा हाईवे पर शॉर्ट-कट के चक्कर में गलत दिशा में चल रहे हैं। रविवार को भी शहर में दिल्ली-आगरा हाईवे पर वाहन चालक गलत दिशा में वाहन चलाते हुए नजर आए। दिल्ली से बल्लभगढ़ की ओर जाने वाली साइड में भी वाहन चालक गलत दिशा में चल रहे थे। यहां वाहन चालक सेक्टर-छह औद्योगिक क्षेत्र की ओर से वाईएमसीए चौक की ओर जा रहे थे। यहां चलने वाले वाहनों में ऑटो, दोपहिया, कार, ट्रक और ट्रैक्टर भी शामिल थे। इसके अलावा गुडईयर कट से भी वाहन चालक वाईएमसीए कट की ओर गलत दिशा में जा रहे थे। यहां गलत दिशा मे...