गंगापार, दिसम्बर 26 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र के मलाक बलऊ गांव के सामने कानपुर वाराणसी नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते देखते आग ने ट्रक को अपने चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से ट्रक में लदा आंगनबाड़ी केंद्र केंद्रों के लिए ले जायी जा रही चना की दाल राख में बदल गई। इस बीच चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ट्रक व दाल जलकर राख हो गई। सूचना पर नवाबगंज पुलिस के साथ ही मौके पर पहुंची एनएचआई की टीम और दमकल विभाग ने कई घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अजीम खान कानपुर की तरफ से दाल लेकर बनारस की तरफ निकला था। एसआई विनय यादव ने बताया कि शुक्रवार भोर में कोखराज वाराणसी नेशनल हाईवे पर मलाक बलऊ गांव के सामने एक ट्रक में आग लगने की सूचना पर...