हाथरस, अगस्त 6 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। एनएच 34 के गांव रतिभानपुर के निकट मंगलवार की रात्रि को एक बाइक सवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया । चिकित्सको ने हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया। बंटू पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव चांदनपुर मंगलवार की रात्रि सिकंदराराऊ से बाइक से गांव जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार एटा रोड स्थित गांव रतिभानपुर के समीप पहुंचा । तभी तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...