फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। इटावा बरेली हाईवे पर वाहन की टक्कर लगने से आटो चालक की मौत हो गयी। अनियंत्रित होकर आटो पलट गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। खिरिया मुकुंद गांव निवासी 34 वर्षीय आशीष सिंह आटो चलाते थे। दो दिसंबर की रात 9:30 बजे शहर से वापस आ रहे थे। हाईवे पर एक ढावे से कुछ दूरी पर मोहमदाबाद की तरफ से आ रही एक कार ने आटो में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे आटो चालक आशीष की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को देखते हुये आस पास के लोग दौड़े। जानकारी पुलिस को दी गयी। आशीष की मौके पर ही मौत हो गयी थी। शव की पहचान होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया गया। घटना के बाद कार सवार मौके से भाग गए। भाई अनुज ने बताया कि आशीष करनपुर की बुकिंग ...