मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत केरवा चौक के पास घटनास्थल पर ही हो गयी। हालांकि, उसे बेहोश समझ कर साहरघाट के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। यह वारदात रविवार की शाम करीब सात बजे हुई। मामला नेशनल हाईवे 227 पर केरवा चौक के पास का है। साहरघाट थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन व सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। फिर शव को पोस्टमॉर्टम में मधुबनी भेजने की प्रक्रिया शुरू की। मृतक का नाम नथुनी यादव (65) है। वह साहरघाट थाना क्षेत्र के ही पनसलवा गांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग को सड़क पार करने समय तेज गति से जा रहा एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने कुचल दिया, और वहां से रफूचक्कर ...