बदायूं, अगस्त 21 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के गांव इस्लामगंज के पास बुधवार देर शाम हुआ। यहां थाना क्षेत्र के नैथू गांव के रहने वाले बाइक सवार जुल्फिकार बाइक से पिता बदन शेर को लेने घर से इस्लामगंज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची अलापुर थाना पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी। हादसे को लेकर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह का कहना है कि अज्ञात ...