बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पड़ौआ गांव के पास हुआ। अज्ञात बाइक सवार युवक अपने घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने मंडी समिति पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। वहीं, मृतक बाइक सवार की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया ...