बदायूं, अगस्त 30 -- एमएफ हाईवे पर वाहन की टक्कर से पिकअप वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। पिकअप चालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हादसा उसावां थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित काली मंदिर से पहले हुआ। थाना क्षेत्र के असधरमई गांव के रहने वाले मुनेंद्र 40 पुत्र साहब सिंह शाहजहांपुर के कलान से सामान उतारकर गुरूवार देर रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान उसांवा के काली मंदिर से पहले वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी, जिसमें मुनेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया...