बदायूं, जनवरी 24 -- सहसवान, संवाददाता। मेरठ-बदायूं राजमार्ग पर चौकी नंबर चार के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सवारी भरे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की शाम करीब 6:00 बजे सहसवान में बदायूं-मेरठ-बदायूं राजमार्ग पर चौकी नंबर चार के पास मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी निसार अहमद पुत्र अंसार अहमद ई-रिक्शा लेकर आ रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निसार अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पत...