शाहजहांपुर, मई 16 -- मीरानपुर कटरा। स्कूटी सवार युवक की हाईवे पर वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नईम मंसूरी 24 वर्षीय पुत्र जलालुद्दीन निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर देर शाम तिलहर से स्कूटी पर घर लौट रहा था। परिजनों ने बताया वह शाम तिलहर में दोस्तों के लिए घर से बिरियानी बनवाकर ले गया था। तिलहर से वह देर शाम स्कूटी पर घर लौट रहा था। हाईवे पर तिलहर कटरा के बीच किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पीआरवी ने शव और स्कूटी सड़क पर पड़ी देखकर मृतक के मोबाइल से परिजनों को खबर दी। घर से कुछ देर पहले गये बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों के साथ तमाम लोग रात में ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव सील कर पीएम के लि...