अमरोहा, जुलाई 14 -- हाईवे पर वनवे ट्रैफिक के दौरान रविवार सुबह जोया फ्लाईओवर पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में हापुड़ से उत्तराखंड के करौली धाम जा रहे पांच दोस्त गंभीर घायल रूप से हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मामले में हादसा अंजाम देने वाली कार के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मध्यरात्रि यह हादसा करीब तीन बजे हुआ। हापुड़ शहर की इंद्रलोक कॉलोनी निवासी अनुज सिंह अपने दोस्त आशीष, आशुतोष, रोहित व प्रियांशु के साथ वैगनआर कार में सवार होकर उत्तराखंड के करौली धाम जा रहा था। कार खुद अनुज चला रहा था। वहीं, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अमरोहा पुलिस ने हाईवे पर रूट डायवर्जन कर रखा था। दोनों लेन के वाहनों को वनवे प्लान के तहत पा...