गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। एक्सप्रेसवे और हाईवे पर यातायात को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस ने लेन-ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक यातायात पुलिस ने लेन चेंज की अवहेलना करने वाले कुल 53,145 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इसके अलावा एक से 12 अक्तूबर तक 2,433 अन्य चालान किए गए हैं। इनकी कुल जुर्माना राशि Rs.18 लाख 25 हजार 500 रुपये है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में दिल्ली-जयपुर हाईवे, सोहना रोड और द्वारका एक्सप्रेस-वे जैसे प्रमुख मार्गों पर गलत लेन में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ एनएचएआई के कैमरों और ड्रोन की मदद से विशेष निगरानी रखी जा रह...