प्रयागराज, जून 22 -- हाईवे पर लूट गिरोह के 50 हजार इनामी बदमाश को एसटीएफ ने रविवार को प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज में दबिश देकर गिरफ्तार किया। श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना के गलगलगोटिया गांव निवासी महमूद खां पर प्रयागराज, प्रतापगढ़ व श्रावस्ती के थानों में लूट, वाहन चोरी व डकैती समेत कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना के वांछित व इनामी महमूद खां की तलाश की जा रही थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सदस्य नदीम, बृजेश कुमार, शकील, गुफरान आदि के साथ मिलकर हाईवे पर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। फरवरी 2024 में एनटीपीसी बारा के पास चालक को बंधक बनाकर 14 चक्का कंटेनर को...