हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 पर व्यापारी के मुनीम से दिनदहाड़े 85 लाख रुपये की लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें कार और बाइक सवार बदमाश मुनीम की बाइक के साथ चलते हैं और मुनीम से लूट करने के बाद उसे काफी दूर तक घसीटते हुए अपने साथ लेकर जाते हैं। इस घटना में पहले बाइक सवार बदमाशों की पुष्टि के बाद कार सवार बदमाशों का भी हाथ होने के बाद अब पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार इस वारदात का खुलासा किया जाएगा। जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी नई अनाज मंडी निवासी गोपाल गोयल खल-चूरी के थोक व्यापारी हैं। 11 दिन पहले उनका मुनीम अजयपाल सिंह बाइक पर सवार होकर हापुड़ आया था। हापुड़ में दो व्यापारियों से करीब 85 लाख रुपये पिट्ठू बैग में रखकर मुनीम वापस दादरी जा रहा था। जब वह पिलखुवा कोतवाली क्षे...