मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साहेबगंज पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर राहगीरों को पीछा करके लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इन आरोपितों ने हाल में लूट और छिनतई की कई वारदातों को अंजाम दिया था। इनके पास से लूटे गए चार मोबाइल, लूट में इस्तेमाल होने वाली बाइक, चाकू और हथियार जब्त किया है। गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ में कई अन्य शातिरों के नाम सामने आए हैं। उनके सत्यापन और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीते 24 मई को साहेबगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी सिद्धार्थ कुमार को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस दौरान उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इसको लेकर साहेबगंज थाना में लूट क...