मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। हाईवे पर लूटपाट करनेवाले गिरोह के दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कन्हारा निवासी राजा तिवारी और भगवानपुर हरदास निवासी श्रीकांत उर्फ सीरिया के खिलाफ 2019 में बोचहां थाना में केस दर्ज था। दोनों बाइक और बैग लूटा था। पूछताछ में दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि 2019 में कन्हारा के पास नेशनल हाईवे पर लूट की वारदात हुई थी। उसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे। पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...