प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने गुरुवार अपराह्न साथी शिक्षक के साथ स्कूल से लौट रही शिक्षिका की चेन और पर्स छीनने का प्रयास किया। कामयाब न होने पर गोली चला दी। हालांकि शिक्षक-शिक्षिका बाल-बाल बच गए। गोली बाइक में जा लगी। बदमाश भुपियामऊ की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। शहर के भंगवा चुंगी आदर्शनगर निवासी प्रदीप मिश्र कटरा मेदनीगंज स्थित संगम इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक हैं। वह गुरुवार अपराह्न करीब 2:15 बजे स्कूल की शिक्षिका जोगापुर निवासी रेनू सिंह के साथ बाइक से शहर स्थित घर आ रहे थे। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर नगर कोतवाली के गोपालापुर में पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उन्हें रोकने लगे। रेनू का आरोप है कि ...