हापुड़, जुलाई 10 -- गढ़मुक्तेश्वर। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टोल प्लाजा से लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर युवक से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कार, नकदी और अवैध असलाह बरामद किया। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि लखीमपुर खीरी के थाना निघासन के गांव मझलीपुर निवासी मुनेश कुमार भारती ने गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 30 जून की रात वह मेरठ से घर लौट रहा था। बस बदलने के लिए वह गढ़ टोल प्लाजा पर खड़ा हो गया। इस बीच एक कार आकर रुकी, जिसमें चार लोग सवार थे। उन्होंने मुरादाबाद तक जाने के लिए कहा और लिफ्ट के बहाने उसे बैठा लिया। गजरौला क्षेत्र में आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर बैग में रखे 11 हजार 500 रुपये लूट लिए। इसके बाद एक एटीएम ...