एटा, नवम्बर 16 -- एटा। शहर के नेशनल हाईवे 34 बाईपास पर लाखों के बजट से लगाई गईं टॉवर हाईमास्ट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं। जिससे हाईवे का एक बड़ा हिस्सा रात के समय अंधेरे में डूबा हुआ है और यह लाइटें अब केवल एक शोपीस बनकर रह गई हैं। जबकि इनका उद्देश्य बाईपास पर चकाचौंध रोशनी करना है। एनएच बाईपास पर बिरामपुर फ्लाईओवर से लेकर एआरटीओ फ्लाईओवर तक लगी अधिकांश टॉवर हाईमास्ट लाइटें निष्क्रिय पड़ी हुई हैं। इन महत्वपूर्ण स्थानों पर रोशनी न होने के कारण पूरा हाईवे और फ्लाईओवर रात में असुरक्षित महशूस हो रहा है। हाईवे पर लाइटों की व्यवस्था न होने से सबसे बड़ी मुसीबत रात को गुजरने वाले पैदल राहगीरों और दोपहिया वाहन सवारों को हो रही है। अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, और राहगीरों को भारी वाहनों के बीच संभलकर निकलना पड़ रहा है, जिससे उनक...