कौशाम्बी, फरवरी 16 -- महाकुम्भ प्रयागराज में दिनोंदिन बढ़ती जा रही भीड़ के बीच रविवार को भी कौशाम्बी में हाईवे पर वाहनों का भारी दबाव रहा। श्रद्धालुओं का वाहन पास कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। खुद एसपी भोर से लेकर रात तक कोखराज में डटे रहे। इस बीच पुलिस महानिरीक्षक ने भी कोखराज के सकाढ़ा तिराहा पहुंचकर यातायात व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने ड्रोन की मदद से निगरानी की। प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोखराज क्षेत्र में सकाढ़ा के समीप यातायात डाइवर्जन प्वाइंट व पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है। रविवार की भोर से ही हाईवे पर वाहनों की भीड़ बढ़ गई। पूरे हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। बढ़ा दबाव देख एसपी बृजेश श्रीवास्तव खुद भोर में ही डाइवर्जन प्वाइंट पर पहुंच गए। शाम को डीएम मधुसूदन हुल्गी भी पहुंचे। प्रयागराज के नेहरु ...