बस्ती, मई 14 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-अयोध्या हाईवे के हर्रैया ओवरब्रिज पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार देख लोग परेशान रहे। तेज धूप और गर्मी में जाम में फंसे लोग परेशान दिखे। वैकल्पिक मार्ग खोजते दिखे। मंगलवार को बस्ती से अयोध्या जाने वाली लेन कस्बे के बभनान चौराहे के फ्लाईओवर के पास से डायवर्ट कर दिया गया। डायवर्जन के कारण पूरे दिन बस्ती से अयोध्या की तरफ जाने वाली लेन व सर्विस रोड पर जाम लगा रहा। मुरादीपुर चौराहे से लेकर बभनान तिराहा, ब्लाक रोड होते हुए तहसील के सामने तक लगभग डेढ़ किमी. तक लगे जाम में वाहन रेंगते दिखे। बभनान को जाने वाले चौराहे पर तो लोगों को पैदल निकलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ब्लाक गेट के सामने भी यही हाल रहा। बाइक चालक व साइकिल अथवा पैदल जाने वाले रहगीरो ...