पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। कहने को सबसे ज्यादा ध्यान पीलीभीत बरेली हाईवे पर दिया जाता है। पर यहां बरसों से लगी लाइट से अब तक नहीं मिले प्रकाश की समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आलम यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगवा दी गई है पर रात में इसका फायदा क्षेत्रीय जनता को नहीं मिल पाता है। परेशानियों के बीच लोगों की डिमांड है कि इस मार्ग को रोशनी से युक्त किया जाए। हिन्दुस्तान संवाद में क्षेत्रीय लोगों ने कहाकि यूं तो कहने के लिए पीलीभीत की सर्वाधिक कनेक्टिविटी का दावा बरेली से किया जाता है। यहां आने जाने को सबसे ज्यादा उपयुक्त साधन है। रोडवेज बसों से लेकर ट्रेन और ईको से लेकर सड़क मार्ग की परिवहन सेवा सर्वाधिक मजबूत है। पर हैरान करने वाला एक तथ्य यह है कि यहां वर्षों से डिवाइडर युक्त हाईवे पर लगे प्रकाश पोल पर लगी लाइट जगम...