बदायूं, अगस्त 10 -- एमएफ हाईवे पर गांव सिलहरी स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह बिसौली से बदायूं जा रहे ऑटो को सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक खुशीराम 32 वर्ष पुत्र सूरजपाल निवासी बसेई, बिसौली घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो क्षतिग्रस्त होकर चालक अंदर फंस गया, जिसे राहगीरों और पुलिस की मदद से निकाला गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस का नंबर ट्रेस कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...