अमरोहा, सितम्बर 29 -- गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात चालक को झपकी आने के कारण सवारियों से भरी रोडवेज बस, धान के बोरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हरदोई डिपो की यह बस दिल्ली जा रही थी। घायलों में अधिकतर हरदोई के रहने वाले हैं। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया। हादसा शनिवार की रात करीब दो बजे हुआ। संभल जिले के खानपुर गांव निवासी मुख्तियार ट्रैक्टर ट्राली में धान के बोरे भरकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाईवे पर गजरौला स्थित गांव शाहबाजपुर डोर के पास पुल पर पहुंचे, हरदोई से दिल्ली जा रही रो...