अमरोहा, अक्टूबर 13 -- गजरौला, संवादाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार की देर शाम बृजघाट पुल पर अनियंत्रित कार लोहे की रेलिंग से टकरा गई। तभी कार के एयरबैग खुल गए। जिससे लोगों की जान बच गई। बड़ा हादसा भी हो सकता था। कार में सवार परिवार के लोग बदायूं जनपद में स्थित मनोना धाम से वापस लौट रहे थे। नोएडा निवासी सुभाष, उसके पिता राम तपस्या व परिवार के अन्य लोग कार से बदायूं जनपद में स्थित मनोना धाम के दर्शन को गए थे। वहां से रविवार की देर शाम कार सवार परिवार वापस लौट रहा था। कार सुभाष चला रहे थे। बताया जा रहा है कि नींद की झपकीं आने पर कार बृजघाट पुल पर चौकी के निकट अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। तभी कार के एयरबैग खुल गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद वहां कुछ देर के लिए जाम की स्थ...