प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार सुबह चलती स्कॉर्पियो में रील बना रहे चालक ने जोगापुर में नियंत्रण खो दिया। असंतुलित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो विद्युत पोल और पेड़ से टकराकर हाईवे पर घिसटती हुई किनारे चली गई। टक्कर से विद्युत पोल के कई टुकड़े हो गए और नीम का पेड़ टूट गया। दूर तक के तार भी गिर गए। हालांकि एयरबैग खुलने से चालक बच गया। उसे सिर्फ मामूली खरोंच आई। कुछ ही देर में वहां पहुंचे दोस्त के साथ चालक चला गया। घटना के बाद हाईवे पर देर तक अफरातफरी की स्थिति रही। कंधई के दीवानगंज निवासी एक किशोर देहात कोतवाली के कुसुमी में अपने मामा के घर रहता है। वह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे शहर से अपने मामा की स्कॉर्पियो चलाते हुए घर जा रहा था। बताते हैं कि वह तेज रफ्तार में चलते हुए मोबाइल से रील बना रहा था।...