नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) ने सुरक्षा उपाय लागू करना शुरू कर दिया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-9, दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर साइड वॉल और मीडियन पर लाल व पीले रंग की चमकीली (रिफ्लेक्टिव) टेप लगाने का काम जारी है, ताकि वाहन चालक कम रोशनी में भी मार्ग को आसानी से पहचान सकें। एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जा रही है। पेट्रोलिंग टीम को निर्देश दिया गया है कि रात के समय गश्त करते हुए जहां भी स्ट्रीट लाइट बंद हों, तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क कर उन्हें दुरु...