बागपत, फरवरी 8 -- दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर हाईवे पर रास्ते और जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। 25 गांवों के किसान हाईवे निर्माण से हो रही समस्याओं को लेकर लगातार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। किसानों ने हाईवे के पास संपर्क मार्ग की सुविधा और उचित मुआवजे की मांग को लेकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान किसानों पर एनएचएआई इंजीनियर द्वारा दर्ज कराये गए मुकदमों को भी समाप्त कराये जाने की मांग की गई। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों का कहना है कि हाईवे निर्माण के कारण उनके गांवों के पारंपरिक रास्ते कट गए हैं, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई किसानों को अब तक मुआवजा भी नहीं मिला है। किसानों ने प्रशा...